बलरामपुर-विकासखंड हरैया सतघरवा अंतर्गत बरहवां रेंज के ग्राम नेवलगंज में मानव-वन्यजीव संघर्ष की अत्यंत दुखद घटना के बाद जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन आज पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने घटना स्थल तथा आसपास के वन क्षेत्रीय ग्रामों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन सर्वोपरि हैं, इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु हरसंभव कदम उठाए जाए। उन्होंने मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वन विभाग को निगरानी प्रणाली और सुदृढ़ करते हुए ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के संबंधित विभागों के साथ समन्वय मजबूत करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली (Response Mechanism) विकसित करने पर जोर दिया।
उन्होंने वन्य क्षेत्रों के ग्रामों में गन्ना पर्चियों का शीघ्र वितरण तथा गन्ना कटान समयबद्ध रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। इससे जोखिम कम होगा तथा मानव-वन्यजीव संपर्क की संभावना घटेगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वन क्षेत्र में विशेष सतर्कता रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीव की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें।
इस दौरान एसडीएम सदर हेमंत गुप्ता , खंड विकास अधिकारी पल्लवी सचान, वन विभाग के रेंजर उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know