बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जनपदीय यूपी-112 को कम से कम रिस्पांस टाइम पर मौके पर पहुंचकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-01/12/2025 को प्राप्त इवेंट न0-05028 पर कॉलर द्वारा काल कर के बताया गया कि घटना स्थल-खुटेहना थाना- कोo देहात ,जिला बलरामपुर में एक व्यक्ति आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है, तत्काल एम्बुलेंस व पुलिस सहायता चाहिए।
इस सूचना पर पीआरवी 5037 द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर देखा तो एक व्यक्ति जो अपने घर पर ही दरवाजा बंद करके पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा था उसे तत्काल पीआरवी कर्मियों द्वारा दरवाजा तोड़ कर बचाया गया।
पीआरवी टीम 5037
कमाण्डर –का0 मनोज पाल
चालक- हो0गा0- बृजेश चौबे
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर l
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know