स्नातक पंचम सेमेस्टर परीक्षा समय में बदलाव, अब तृतीय पाली की परीक्षा 2:30 से 4:30 बजे तक


गोंडा। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या ने स्नातक पंचम सेमेस्टर परीक्षाओं के समय में संशोधन करते हुए नया कार्यक्रम जारी किया है। विश्वविद्यालय की ओर से किए गए अपडेट के अनुसार 2 दिसंबर 2025 से प्रस्तावित परीक्षाओं में तृतीय पाली का समय बदल दिया गया है। अब सभी संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पंचम सेमेस्टर की तृतीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के अंतर्गत सत्र 2025–26 की स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और सभी महाविद्यालयों की लॉग-इन आईडी पर भी अपलोड कर दिया गया है।

इसी के साथ स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियां भी जल्द जारी की जाएंगी। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचें, जिससे कोई भी विद्यार्थी परीक्षा से वंचित न हो। छात्रों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे इस सूचना को अधिक से अधिक साथियों तक पहुंचाएं, ताकि सभी अद्यतन समय-सारणी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हो सकें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने