बलरामपुर- यातायात माह नवंबर 2025 के सफल समापन के अवसर पर आज थाना कोo नगर परिसर में भव्य यातायात माह समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात, ARTO बलरामपुर एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ, मीडिया एवं पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में यातायात माह नवंबर-2025 के समापन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विशाल पाण्डेय द्वारा यातायात माह के अंतर्गत जनपद में आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों—स्कूलों में गोष्ठियाँ, जागरूकता रैलियाँ, पंपलेट वितरण, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं तथा हेलमेट एवं सीटबेल्ट जागरूकता कार्यक्रमों—की सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा का संकल्प है।
यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता अभियान के समापन समारोह पर थाना कोo नगर प्रागण में पत्रकार बंधु, फातिमा स्कूल, सिटी मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज, पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज बलरामपुर के विद्यार्थी व अध्यापकगण तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों / ग्राम प्रधान*l आदि मौजूद रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने विस्तृत रूप से यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क पर हर व्यक्ति की सुरक्षा, उसकी सावधानी और नियमों के पालन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि बढ़ते वाहन दबाव और परिवहन के विस्तार के साथ यातायात अनुशासन आज अत्यंत आवश्यक हो गया है।
महोदय द्वारा यातायात माह-2025 के दौरान भाषण, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं तथा यातायात माह नवंबर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी,आरक्षी ,पीआरडी व होमगार्ड को मेडल तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
महोदय द्वारा यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात के नियमों के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर यात्रा के दौरान उनका प्रति-दिन पालन करने हेतु सभी से अपील की गई।
1. दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना।
2. कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना।
3. कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना ।
4. वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना ।
5. हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना ।
6. सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कौस्तुभ त्रिपाठी, ARTO बलरामपुर, प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश सिंह व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know