तेजस टुडे की 16वीं वैचारिक गोष्ठी में पत्रकार शोएब अख्तर को किया सम्मानित




गोंडा (ब्यूरो)। नवाबों के शहर लखनऊ में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र तेजस टुडे की 16वीं वैचारिक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन होटल हेरिटेज, लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में पत्रकारिता, समाज और समसामयिक विषयों पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर तेजस टुडे के लोकप्रिय, जनप्रिय एवं मार्गदर्शक स्वरूप वरिष्ठ पत्रकार राम जी जायसवाल ने देवी पाटन मंडल के ब्यूरो चीफ शोएब अख्तर को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय, निष्पक्ष और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए सम्मानित किया। राम जी जायसवाल ने कहा कि शोएब अख्तर ने अपनी कलम के माध्यम से जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के मूल मूल्यों को मजबूती प्रदान की है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही। वैचारिक गोष्ठी के दौरान मीडिया की सामाजिक भूमिका, लोकतंत्र में पत्रकारिता की जिम्मेदारी तथा बदलते डिजिटल दौर की चुनौतियों पर सार्थक चर्चा हुई। आयोजन ने पत्रकारों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और एकजुटता को मजबूत करने का कार्य किया। समारोह के अंत में उपस्थित पत्रकारों ने इस तरह के आयोजनों को पत्रकारिता को दिशा देने वाला बताते हुए तेजस टुडे के प्रयासों की सराहना की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने