बलरामपुर- एचडीएफसी बैंक द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत स्मार्ट आंगनबाड़ी पहल को आगे बढ़ाते हुए जनपद के 14 आंगनबाड़ी केंद्रों को आवश्यक सामग्री से युक्त किट प्रदान किए गए। इस किट में बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री, खिलौने, पोषण जागरूकता सामग्री, बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल हैं, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं आंगनबाड़ी सेवाओं की गुणवत्ता सुधार में सहायक होंगी।
जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र तकनीकी रूप से अधिक सक्षम बनेंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षण एवं पोषण वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी समाजिक उत्तरदायित्व निभाने तथा बाल विकास से जुड़े कार्यक्रमों में सहभागी बनने की अपेक्षा व्यक्त की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि मयंक कुशवाहा ,मो० साहिद उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know