उतरौला बलरामपुर - आज दिनांक 20 दिसम्बर दिन शनिवार एवं 22 दिसम्बर 2025 दिन सोमवार को एच आर ए इण्टर कॉलेज उतरैला में अध्यापक महताब आलम की देख रेख में 'मैथ्स एण्ड आर्ट ओलंपियाड' का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 3 से लेकर कक्षा 10 के लगभग 1150 छात्र एवं छात्राओं ने अपना प्रतिभाग किया। 20 दिसम्बर दिन शनि वार के दिन कक्षा 3 से लेकर कक्षा 7 तक के बच्चों ने अपना प्रति भाग किया,अगले कार्य दिवस पर 22 दिसम्बर दिन सोमवार को कक्षा 8 से लेकर कक्षा 10 के बच्चों ने अपना प्रति भाग किया। सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्व क भाग लेते हुए बड़ी मेहनत और लगन से गणित के प्रश्नों को हल किया,एवं कला में दिये गये विषय जो कि 'प्राकृ तिक परि दृश्य' था,यह बड़ा ही मोहक चित्रण का कार्य किया गया है। आयोजित प्रतियोगिता बड़े ही सुचार पूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से सम्प न्न कराई गयी। इस अव सर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव ने पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रति योगिता का संचालन देखते रहे। विद्यालय के प्रबन्धक अंसार अहमद खान ने बताया। कि यह प्रतियोगिता गत दो वर्षों से संचालित की जा रही है। जिसमे सभी छात्र छात्राएं बड़े ही चाव से प्रतिभाग किया।प्रतियो गिता का यह उद्देश्य है कि सभी बच्चे गणित में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले, जिस से उनका गणित के प्रति रूचि और बढ़े। तथा कला प्रतियोगिता की उत्साह से उनमे कलात्मक भावनाउत्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता का परिणाम जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know