उतरौला बलरामपुर- नगर सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस की काला बाजारी और अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि किराना के दुकानों से लेकर चाय- नाश्ते के ठेलों, ढाबों और होटलों तक घरेलू गैस सिलेंडरों की खुले आम खरीद-फरोख्त और दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके चलते आम उपभोक्ताओं को न केवल समय पर ही गैस नहीं मिल पा रही है, बल्कि उन्हें निर्धारित मूल्य से अधिक धन भी चुकाना पड़ रहा है।
स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि कई दुकानों और तथा कथि त सप्लायरों के द्वारा घरेलू सिलेंडर की ब्लैक में बिक्री की जा रही है। जरूरत मंद परिवारों से सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर मनमानी तरीके धन की उगाही की जा रही है, जबकि वास्तविक उपभोक्ता गैस एजेंसियों के चक्क र काटने को मजबूर हैं। सूत्रों के अनुसार गैस एजेंसी से निकलने वाले कई सिलेंडर सीधे बाजार में पहुंच जाते हैं, जहां इनकी ऊंचे दामों पर बिक्री होती है।
सबसे गम्भीर बात यह है कि नियमों के अनु सार व्यावसायिक उप योग के लिए होटल, ढाबे, चाय-नाश्ते के ठेले और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों कोकमर्शियल गैस सिलेंडर का प्रयोग करना अनिवार्य है। इस के बावजूद भी अधि कांश जगहों पर सस्ते होने के कारण घरेलू गैस सिलेंडरों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे न केवल सर कारी नियमों का उल्लं घन धड़ल्ले से किया जा रहा है, बल्कि गरीबऔर मध्यम वर्गीय परिवारों के हक का गैस सिलेंडर भी छिन लिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थि ति और भी चिंताजनक बताई जा रही है। गांवों में गैस की मांग अधिक होने के बावजूद आपूर्ति सीमित रहती है,वहीं  पर दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर व्यावसायिक हाथों में पहुंच जाने से वास्तविक उपभोक्ताओं को कई-कई दिन तक इंतजार करना पड़ता है। कई उपभोक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर सम्बन्धित दुकानदार या सप्लायर उन्हें भविष्य में गैस न देने की धमकी भी देते रहते हैं। जान कारों का मानना है कि यदि प्रशासन, आपूर्ति विभाग और गैस एजें सियां संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही करें, और नियमित तरीके से निरीक्षण हो और दोषि यों पर जुर्माना व लाइ सेंस निरस्ती करण जैसी कार्यवाही की जाए, तभी इस समस्या पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सकता है।अब देखना यह है कि प्रशासन इस गम्भीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है,और आम जनता को रसोई गैस की काला बाजारी से कब राहत मिलती है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने