उतरौला बलरामपुर - बुधवार को बार संघ भवन उतरौला में अधिवक्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक में सचिव बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रशान्त सिंह अटल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा, और जरूरत पड़ी तो कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा। अधिवक्ता समाज हमेशा अन्याय के विरुद्ध लड़ाई लड़ती चली आ रही है।अधि वक्ताओं के साथ अन्या यपूर्ण व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक अधिवक्ता परिवार के सदस्यों को 218 करोड़ रुपए दिए गए है,अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य बीमा भी कराया जाएगाप्रोटेक्शन एक्ट को लागू भी किया जाएगा। और अधिवक्ता ओं के विरुद्ध अन्याय पूर्ण कार्य को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।प्रशासनिकअधिकारियों के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। मृतक अधि वक्ताओं के परिजनो की मिलने वाली सहायता राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर दस लाख रुपये की जाएगी।आल इन्डिया बार परीक्षा शुल्क बन्द करनिःशुल्क कराया जाएगा। इस मौके पर प्रशान्त सिंह अटल का अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित अन्य अधि वक्ताओं ने माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुशील कुमार श्रीवा स्तव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव,अनीसुल हसन, पूर्व बार संघ अध्यक् प्रह्लाद यादव, अमरेश कुमार वर्मा, शत्रोहन लाल मिश्रा, मोहम्मद खलील खां, पूर्व महामंत्री इजहारुल हसन,अशोक कुमार दूबे,धर्मराज यादव विजय प्रकाश, शम्भू प्रसाद गुप्त, शमशाद, मारुति नन्दन व सहित तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know