उतरौला बलरामपुर- श्याम प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर स्थित डुमरियागंज बलरामपुर मार्ग पर आए दिन जाम की समस्या से लोग जूझ रहे है। इस मुख्य मार्ग पर अत्यधिक वाहन का दबाव और अतिक्रमण के कारण यहां सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती है। चौराहे के चारों ओर दुकानों के आगे खड़े वाहन, ठेले और अव्य वस्थित पार्किंग केचलते सड़कों की चौड़ाई घट कर सकरी हो गई है, जिससे थोड़ी सी भी भीड़ बढ़ते ही जाम लग जाती है। दुकानों के सामने सब्जी फल व चाट आदि के ठेले भी जाम के सबब बन रहे हैं। हालांकि ट्रैफिक कन्ट्रोल के होमगार्ड व पुलिस कर्मी दिन भर जूझ रहे हैं, फिर भी जाम की समस्या ज्यों का त्यों बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम की वजह से स्कूली बच्चों, कर्मचारियों और आम राहगीरों को भारी परे शानियो का सामना करना पड़ता है। कई बार एम्बुलेंस और जरू री सेवाओं के वाहन भी घंटों घंटों तक फंसे रहते हैं। पुलिस और ट्रैफिक विभाग के द्वारा बीच- बीच में अभियानचलाया जाता है, लेकिन स्थिति में स्थायी रुप से सुधार नहीं हो सका है स्थानीय व्यापारियों और निवासियों का कहना है कि प्रशासन को नियमित रूप से ट्रैफिक व्यवस्था बनानी चाहिए, अतिक्रमण हटवाने के साथ- साथ वाहन पार्किंग के लिए अलग स्थान तय किया जाए। इस पर स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कदम उठाने की मांग की है। ताकि राहगीरों को जाम से निजात मिल सके, और यातायात सुचारू रूप से चल सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know