बलरामपुर- एम एल के पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं का एक दल बुधवार को चित्तौड़गढ़ व इमिलिया कोडर शैक्षिक भ्रमण हेतु पहुचा। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक सौंदर्य का नज़ारा लेने के साथ ही थारु जनजाति के संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोo जे पी पाण्डेय के निर्देशन में विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह की अगुवाई में शैक्षिक भ्रमण दल महाविद्यालय के स्टेच्यू हाल से रवाना हुआ। बांध पर छात्र-छात्राओं ने प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखा और उनके बारे में जाना। वही इमिलिया कोडर के थारू संग्रहालय का भ्रमण किया। संग्रहालय के माध्यम से विद्यार्थियों ने थारु जनजाति की सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, व्यापारिक व राजनीतिक जीवन के सभी पहलुओं का गहनता से विश्लेषण किया।
भ्रमण दल में डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ दिनेश तिवारी, डॉ अर्चना शुक्ला, सीमा पाण्डेय व नीरज पाण्डेय सहित स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know