जलालपुर (अंबेडकर नगर)। कोतवाली क्षेत्र के जीवत खुर्रम अली गांव में शनिवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत पर काम कर रही एक महिला पर उसके सौतेले भाई और परिवारजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस विवाद में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


पीड़िता ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने खेत में धान की मड़ाई की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान उसका सौतेला भाई ओमप्रकाश, उसकी पत्नी मीना, बेटी हेमलता और बेटा शिवम एक राय होकर खेत में पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि ओमप्रकाश ने हंसिये से वार किया, जिससे उसके सिर पर गहरा घाव हो गया। महिला ने बताया कि हमले के दौरान उसके भांजे शिवम ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।


पीड़िता के मुताबिक, उसकी चीख-पुकार सुनकर बहन शालिनी मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी और वहां से फरार हो गए।


घायल महिला ने थाने पहुंचकर तहरीर दी और मेडिकल परीक्षण कराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की।


इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने