जलालपुर (अंबेडकर नगर)। पुलिस झंडा दिवस पर मंगलवार को कोतवाली परिसर में सादा लेकिन गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही पुलिस कर्मी औपचारिक वर्दी में एकत्र हुए और फ्लैग बैज लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। यह बैज न केवल पुलिस की गौरवपूर्ण परंपरा का प्रतीक है, बल्कि उन शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति सम्मान भी, जिन्होंने सेवा के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने की। उन्होंने ध्वज दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुलिस का झंडा प्रत्येक जवान को अनुशासन, निष्ठा, साहस और कर्तव्यपरायणता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल अपनी वीरता, त्याग और जिम्मेदारी के चलते समाज का विश्वास जीतता है, और यही विश्वास पुलिसकर्मियों की सबसे बड़ी पूंजी है।
कोतवाल सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिसिंग के उच्च आदर्शों पर खरा उतरने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पुलिस की भूमिका और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई है। ऐसे में संवेदनशीलता, तत्परता और जिम्मेदारी तीनों को साथ लेकर काम करना समय की जरूरत है।
उन्होंने जवानों को यह भी याद दिलाया कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की पहली प्राथमिकता है, और इस कर्तव्य के लिए निरंतर अनुशासित रहना जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने एकस्वर से कहा कि वे अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएंगे तथा पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know