उतरौला बलरामपुर- बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत की घोषणा होते ही उतरौला के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई। परिणामों के रुझान आते ही भाजपा कार्यालय और नगर पालिका परिसर में कार्य कर्ताओं का जमावड़ा लगने लगा। ढोल-नगाड़ों की धुन, आतिश बाज़ी और जयकारों के बीच पूरा नगर उत्साह से सराबोर होते हुए नजर आने लगा। भाजपा कार्यालय पर विधायक राम प्रताप वर्मा ने अपने सभी कार्यकर्ता ओं के साथ पहुंचे और जीत की खुशी मेंपटाखे फोड़ते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने इसे विकास और सुशासन की जीतबताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही जनकल्याण कारी नीतियों पर अपना विश्वास दोहराया है।वहीं पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता चन्द गुप्ता ने भी अपने समर्थकों के साथ विहार में जीत की जश्न मनाते हुए कहा कि एनडीए की यह जीत संगठन की मेहनत और जनता के अटूट विश्वास की देन है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह जनादेश आने वाले समय में विकास की रफ्तार को और तेज करेगा।जश्न के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने विजयी नारे लगाए,और एक-दूसरे को बधाइयाँ भी दीं। पूरे नगर में उल्लास का माहौल बना रहा, और समर्थकों ने इस जीत को लोक तंत्र की सच्ची विजय बताया है। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष फणीन्द्र गुप्ता, सभासद विजयपाल वर्मा, रोहित कुमार राज, राज कुमार कौशल, विशाल गुप्ता, विष्णु सभासद, हरीश चन्द्र यादव, भारीसंख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know