उतरौला बलरामपुर- तहसील क्षेत्र में दो दिनों से हो रही बिन मौसम के बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं पर धान की फसल के लिए बारिश से काफी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी के भर जाने से धान की कटाई नही हो पा रही है और जो कटा ई कर चुके थे, वह खेतों में पड़ा भीग रहा है । जहां किसान मंहगाई के ही मार से ठीक से जी नहीं पा रहा है, वहीं तैयार फसल के बर्बाद होने से किसानों परबज्र पात सा हो गया है। किसान सद्दाम हुसैन खान, मोहम्मदअसलम, शहजाद खान, राधे श्याम जायसवाल मुकीमुद्दीन अंसारी, अकबर अली लल्लन वर्मा, महेश प्रसाद, राजिन्द्र प्रसाद कन्नौ जिया, नानबाबू वर्मा आदि लोगों ने बताया कि रोपाई के बाद बारिश ठीक से न होने से पानी भर कर तैयार किया गया है, जब परिणाम मिलना हुआ तो बारिश में कटी धान की फसल डूब गई जिससे दाने बेकार हो गए। शेष राम मौर्य ने बताया कि एक एकड़ धान हवाएं चलने से गिर गई है, और बारिश से डूब गई है। हफ्तों बाद जब खेत सूखेगा तब कटाई हो पाएगी लेकिन तब तक दाने पानी में सड़ जायेगे।
ग्राम इटई रामपुर,धुसवा गैडास बुजुर्ग, पुरैना बुलन्द, बांक भवानी, मलमलिया, मटियारिया कर्मा, मोहन जोत, महु वा धनी, सुरेहिया देवर, विरदा बनिया भारी, मिलौली बाघा जोत, जानुकी, जानुका, बभ नी बुजुर्ग, पिपरा राम, हर किशन, भुरकुणडा तिलखी बढ़या,सहित पूरे क्षेत्र में किसानों की स्थिति अत्यन्त दयनीय हो गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know