शैक्षिक जागरूकता व सुधार महिला सम्मेलन 2 नवम्बर को 
स्थान: जामा मस्जिद प्रांगण, नौतनवां (महराजगंज)
रविवार, 2 नवम्बर 2025 | 🕓 समय: शाम 4 बजे से

नौतनवां नगर में आगामी 2 नवम्बर को “शैक्षिक जागरूकता व सुधार महिला सम्मेलन” (तालीमी बेदारी वा इस्लाही खवातीन कॉन्फ्रेंस) का भव्य आयोजन होगा।
यह कार्यक्रम महिलाओं में शिक्षा, संस्कार और इस्लामी सुधार की भावना को मज़बूत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य मुस्लिम महिलाओं में इल्म (शिक्षा), तर्बियत (संस्कार) और समाज में उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
इस्लाम ने औरतों को जो इज़्ज़त और अधिकार दिए हैं, उन्हें समझना और अपनाना इस सम्मेलन का अहम संदेश होगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी खतीबा खातून साहिबा, दरभंगा (बिहार)।
आयोजन “तंजीमुल इस्लाम एजुकेशन एंड रिफॉर्मेशन ट्रस्ट” के तत्वावधान में किया जा रहा है।
संपूर्ण तैयारी और व्यवस्था की देखरेख मौलाना मुफ़्ती अफ़रोज़ अहमद साहिब (नौतनवां) के नेतृत्व में की जा रही है।
उन्होंने कहा—

> “यह सम्मेलन हमारी बहनों और बेटियों को तालीम व इस्लाही राह पर आगे बढ़ाने का प्रयास है।
इस्लाम ने औरतों को जो इज़्ज़त, हक़ और मुक़ाम दिया है, उसे समझना हर समाज की ज़िम्मेदारी है।”

देशभर से नामचीन महिला वक्ताएं भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख हैं—
1️⃣ दरभंगा (बिहार) 2️⃣ दरगाह आला हज़रत, बरेली शरीफ
3️⃣ फैज़ाबाद (अयोध्या) 4️⃣ मऊ 5️⃣ गोरखपुर
6️⃣ सरायमीर (आजमगढ़) 7️⃣ सीतामढ़ी (बिहार) 8️⃣ गोंडा 9️⃣ बहराइच

इन वक्ताओं द्वारा शिक्षा, पर्दा, बेटी की परवरिश, औरतों की समाज में भूमिका जैसे विषयों पर तक़रीरें दी जाएंगी।


मौलाना शम्स तबरेज़ साहिब
मौलाना सादिक़ रज़ा साहिब
मौलाना सैफुर्रहमान साहिब
साथ ही क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों महिलाएं भी शरीक होंगी।

कुरआन की तिलावत से शुभारंभ

नात-ए-पाक

महिला वक्ताओं की तक़रीरें

अंत में अमन, शिक्षा व इंसाफ़ के लिए विशेष दुआ

आयोजक मंडल ने सभी महिलाओं, छात्राओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस सम्मेलन में शरीक होकर
“शिक्षा और सुधार” के मिशन को सफल बनाएं।
यह आयोजन समाज में तालीम, तहज़ीब और इस्लामी अख़लाक़ की रोशनी फैलाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।


---

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने