उतरौला बलरामपुर नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में गुरुवार को महताब आलम की देख-रेख में मेहंदी प्रति योगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर तथा सीनियर कक्षाओं से लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। हल्की सर्दी एवं खिलती हुई धूप का आनन्द लेते हुए सभी छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक से मेहंदी लगाना प्रारम्भ किया। प्रतियोगिता का समय 1 घंटा दिया गया था। इसी बीच विद्यालय के प्रबंध क अंसार अहमद खान एवं प्रधानाचार्य वी के श्रीवास्तव ने लगातार छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे। इस प्रतियोगिता की जज विद्यालय की अध्यापिकाएं कु. उन्ज़िला सिद्दीकी, कु. रश्मि साहनी एवं कु.रिया गुप्ता को नियुक्त किया गया। तीनों जजों ने मिलकर बच्चों की मेहंदी का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसके परिणाम स्वरूप तीसरे स्थान पर कक्षा 12 की महसरीन बनो रहीं। जिन्होंने कक्षा 12 की खान फ़िज़ा फातिमा के हाथों में मेहंदी लगाया। दूसरे स्थान पर सिमरा सिद्दीकी कक्षा 9 रहीं जिन्होंने अपने ही कक्षा की अल्फिया खान के हाथों में मेहंदी रचाया। प्रथम स्थान का ताज कक्षा 9 के नूर फातिमा पर रहा। जिन्होंने अपनी सहपाठिनी अंकिता के हाथों को मेहंदी से सजा कर यह मुकाम हासिल किया। इस कार्यक्रम के अन्त मे प्रधानाचार्य ने छात्राओं को प्रेणा से ओत-प्रोत किया, वहीं पर विद्यालय के प्रबन्ध क के द्वारा बच्चों को कला क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने आगे बताया कि मेहंदी लगाना न कि एक कला है, बल्कि कई शहरों में केवल महिलाएं ही नही एवं पुरुष भी मेहंदी लगाकर अपना रोज़गार हासिल कर रहे हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know