जनपद बलरामपुर- के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के भगवतीगंज में संचालित एसपीएम अस्पताल में जच्चा के मौत हो गई। जच्चा के मौत से पीड़ित परिवार ने काफी हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया लेकिन पीड़ित परिवार न्याय के लिए अड़े हैं।
फाईल फोटो
पीड़ित पवन कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी शीला देवी को शुक्रवार 31 अक्टूबर को प्राइवेट नर्सिंग होम एसपीएम अस्पताल में एडमिट कराया था। जहां शुक्रवार को रात लगभग 11:00 बजे उनकी पत्नी का डॉक्टर मधावी सिंह द्वारा ऑपरेशन किया गया। सीजर ऑपरेशन से पुत्री का जन्म हुआ। उनके मुताबिक जच्चा बच्चा शुक्रवार को ठीक थे, लेकिन शनिवार 1 नवंबर को करीब साढे चार बजे जच्चा की तबीयत बिगड़ने लगी और बिगड़ते चली गई। उनका कहना है कि अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि वह ठीक हो जाएगी लेकिन जब हालत ज्यादा बिगड़ गई तो लगभग 3 घंटा बाद डॉक्टर मेधावी सिंह अस्पताल पहुंची और उन्हें रेफर करने लगीं। इसी बीच उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं ऑपरेशन के बाद पैदा हुआ बच्चा स्वस्थ है। जच्चा की मौत की खबर मिलते ही मरीज के पारिवारिकजन आक्रोशित हो गए तथा अस्पताल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली नगर की पुलिस पहुंची तथा मामले को शांत कराया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। प्रभारी निरीक्षक नगर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी ग्राम शंकरपुर थाना कोतवाली देहात द्वारा दी गई तहरीर सूचना के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know