बलरामपुर- आज दिनांक 05.11.2025 को थाना कोo नगर क्षेत्रांतर्गत बिजलीपुर कार्तिक पूर्णिमा मेले में शांतिव्यवस्था ड्यूटी कर रहे निरीक्षक बृजानन्द सिंह व कांo दयानन्द मद्देशिया को सूचना प्राप्त हुई कि एक लगभग 06 वर्षीय अज्ञात बालक अत्यंत व्याकुल अवस्था में रो रहा है और अपने माता-पिता को मेले में खोज रहा है जो कि परिजनों के साथ बिजलीपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने आया था।
सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। टीम ने बालक को शांत कर उसकी देखभाल की तथा नाम-पता पूछने का प्रयास किया। बालक ने अपना नाम आशीष और पिता का नाम संजय बताया ।
पुलिस टीम द्वारा तत्परता से दूरभाष व सोशल मीडिया की सहायता से बालक के परिजनों की पहचान कर संपर्क स्थापित किया गया तो ज्ञात हुआ कि बालक ग्राम भकचहिया थाना कोo देहात का निवासी है। पुलिस द्वारा उसके पिता संजय से संपर्क स्थापित कर बालक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
अपने बालक को सुरक्षित पाकर परिजनों ने बलरामपुर पुलिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा पुलिस के मानवीय प्रयासों की सराहना की ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know