बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से थाना कोतवाली जरवा क्षेत्रान्तर्गत वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
थाना क्षेत्र कोतवाली जरवा अन्तर्गत थाना कोतवाली जरवा के मैदान में प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ. जितेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इसी क्रम में आज दिनाँक 05.11.2025 को प्रतियोगिता में चौथे दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जरवा राकेश पाल, ग्राम प्रधान जरवा मोहकमपुर, ग्राम प्रधान बालापुर, डिप्टी रेंजर वन विभाग प्रभात वर्मा, क्षेत्र के सम्मानित नागरिकगण एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।
आज के वॉलीबॉल मुकाबले ग्राम विशुनपुर कला बनाम ग्राम जरवा के मध्य खेले गए, जिनमें ग्राम जरवा की टीम विजयी रहीं। प्रतियोगिता के अंतर्गत आगामी तिथियों में क्षेत्र के अन्य गांवों की टीमों के मध्य भी मैच आयोजित किए जाएंगे।
इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती गांवों (वाइब्रेंट विलेज) में शिक्षा, खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी नशा व शराब सेवन जैसी कुरीतियों से दूर रहकर स्वस्थ, अनुशासित एवं शिक्षित जीवन की ओर अग्रसर हो सके।
साथ ही, इस पहल से पुलिस एवं जनता के मध्य बेहतर समन्वय और विश्वास स्थापित होगा, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकेगा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know