उतरौला बलरामपुर- नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में शनिवार को  कुकिंग प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन  विद्यालय के डायरेक्टर अंसार अहमद खान के निर्देशन में की गई है। इस प्रतियोगिता में मदर टेरेसा ग्रुप, कल्पना चाव ला ग्रुप, और किरनबेदी ग्रुप, ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन रिया गुप्ता और उनकी टीम के द्वारा उत्कृष्ट रूप से किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रुप लीडर के रूप में सोनाक्षी भारती, प्रिज्मा यादव, इरक और साकिना ने अपनी- अपनी टीमों का नेतृत्व करते हुए एक शानदार प्रदर्शन भी किया। डायरेक्टर अंसार अहमद खान ने सभी छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुकिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था, कि छात्राओं मेंपाक कला का विकासकरना है, और नई- नई रेसि पीज़ सीखने का अवसर प्रदान करने के लिए भविष्य में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने विभि न्न राज्यों के पारम्परिक व्यंजनों एवं देशी- विदेशी स्वादों के बारे में भी चर्चा करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने पानी पूरी, भेलपुरी, लिट्टी-चोखा, समोसा, सेवईं खीर, पकौड़ी, ओड़ा पाव सहितअनेक स्वादिष्ट व्यंजनों को आकर्षक ढंग से तैयार कर उन्हें प्रस्तुत किया। छात्राओं के द्वारा प्रदर्शि त सृजनात्मकता और स्वाद ने उपस्थित शिक्ष कों एवं निर्णायकों को भी प्रभावित किया।इस आयोजन में रेशम, लकी सिंह, एस्मा यादव,प्रीति गुप्ता आदि लोगों का विशेष योगदान रहा, इन्होंने प्रतियोगिता को सफल बनाने में एक महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्य क्रम के अन्त में विद्या लय के प्रधानाचार्य बी.के. श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियो गिताएँ बच्चों में आत्म विश्वास, रचनात्मकता और टीमवर्क की भावना विकसित करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय हमेशा छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ- साथ सह-पाठ्य गति विधियों में आगे बढ़ाने का अवसर देता रहेगा।
डायरेक्टर अंसारअहमद खान ने भी समापन के अवसर पर भाषण में कहा कि छात्राओं ने जिस लगन और आकर्षक प्रस्तुति के साथ व्यंजन तैयार किए गए हैं, वह सराहनीय कार्य है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
यह कार्यक्रम विद्यालय के वातावरण में उत्साह, रचनात्मकता और सीख ने का अनोखा संगम बनकर यादगार के लिए साबित हुआ है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने