उतरौला(बलरामपुर)-स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रिज्जू फाइटर ने शानदार प्रद र्शन करते हुए करीम हॉस्पिटल को पाँच विकेट से हराकर अगले दौर में अपनी जगह बना ली। शनिवार को मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इण्टर कॉलेज के मैदान पर खेले गए, मुकाबले में रिज्जू फाइटर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्ले बाजी करते हुए क्रीम हॉस्पिटल की टीम रिज्जू फाइटर के धार दार गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी, और निर्धारित 10 ओवर में 95 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिज्जू फाइटर की टीम ने शिवम् मिश्रा के 26 रनों की शानदार पारी की बदौलत मात्र आठ ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच की कमेंट्री अखलाक अहमद ने की।आयोजक राशिद महमूद ने बताया कि टूर्नामेंट विजेता टीम को एक लाख पच्चीस हजा र रुपये, उपविजेता टीम को 60 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 25 हजार रुपये तथा फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। पूर्व विधायक अनवर महमूद खां,अज्जू ख़ान, बब्बू मलिक,  शाकिब महमूद, सभासद अल्ताफ़, विकास सिंह, याहिया मलिक, जुबेर मलिक सहित तमाम क्रिकेट के प्रेमी मौजूद रहे।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 



Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने