भारत की राष्ट्रपति, उ0प्र0 की राज्यपाल व मुख्यमंत्री भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स
की डायमण्ड जुबली तथा 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह में सम्मिलित हुए
हमारे युवा देश के भविष्य निर्माता और संस्कृति के संरक्षक : राष्ट्रपति
वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हमारे सामने, यह तभी सम्भव
जब हमारे युवा दृढ़ता से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करें
भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स विगत 75 वर्षों से देश के युवाओं
को सही दिशा देने, उन्हें अनुशासित बनाने और उनको राष्ट्र
निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित कर रहा
आज भारत में 63 लाख से अधिक स्काउट्स एण्ड गाइड्स, जिसमें 25 लाख
से अधिक गाइड्स, इन बेटियों ने समाज और मानवता के कल्याण के
लिए अनुशासन, समर्पण और निरन्तर प्रगति के मार्ग को चुना
भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स बाढ़, भूकम्प, महामारी जैसी
आपदाओं में हमेशा सहायता के लिए सबसे आगे खड़े दिखाई देते
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम ने भारत की संस्कृति, सेवा और
एकता का संदेश दिया और ‘स्वावलम्बी, स्वदेशी भारत, स्वच्छ और
विकसित भारत’ की भावना को साकार किया : राज्यपाल
युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच इस राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी
19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी भारत की युवा ऊर्जा का प्रतीक बनी : मुख्यमंत्री
जम्बूरी आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सफलतापूर्वक आयोजित,
इसकी थीम प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप ‘विकसित युवा विकसित भारत’
एडवेंचर तथा विभिन्न प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों
ने यहां स्काउट्स एण्ड गाइड्स में नयी ऊर्जा का संचार किया
लखनऊ : 28 नवम्बर, 2025
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की डायमण्ड जुबली तथा 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राष्ट्रपति जी के समक्ष विभिन्न देशों, राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों, संस्थाओं व संगठनों के स्काउट्स एण्ड गाइड्स की टीमों तथा बैण्ड टीमों ने मार्च पास्ट किया और राष्ट्रपति जी ने सलामी ली। समारोह में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गयी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी ने कहा कि हमारे युवा देश के भविष्य निर्माता और संस्कृति के संरक्षक हैं। जिस प्रकार एक दीपक से अनेक दीपक जलाए जा सकते हैं, उसी तरह एक सशक्त और संवेदनशील व्यक्ति अनेक व्यक्तियों को सशक्त और संवेदनशील बना सकता है। आज भारत अपनी विकास यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव पर खड़ा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हमारे सामने है। यह तभी सम्भव है, जब हमारी 65 प्रतिशत जनसंख्या, जो 35 वर्ष से कम उम्र की है, दृढ़ता से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करें। युवाओं को उचित मंच प्रदान करने के लिए सरकार अनेक प्रयास कर रही है, जिसमें ‘मेरा युवा’ जैसी पहल महत्वपूर्ण है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण के सार्थक कार्यों से जोड़ने के लिए समर्पित है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम में देशभर के 35,000 से अधिक युवा और 25 देशों के लगभग 2,000 स्काउट्स एण्ड गाइड्स प्रतिभाग कर रहे हैं। कैडेट्स इस अवसर का उपयोग एक दूसरे को जानने-समझने के लिए करें। अपने अनुभव और सपने एक-दूसरे के साथ साझा करें। यहां कई प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रतिस्पर्धा से हमें कुछ नया सीखने को मिलता है। टीम भावना मजबूत होती है और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। लेकिन प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ-साथ सहयोग की भावना भी राष्ट्र और समाज की मजबूती के लिए अनिवार्य है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि आज भारत में 63 लाख से अधिक स्काउट्स एण्ड गाइड्स हैं। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स विश्व के सबसे बड़े स्काउट्स एण्ड गाइड्स संगठनों में से एक है। इस संगठन में गाइड्स अर्थात लड़कियों की संख्या 25 लाख से अधिक है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इन बेटियों ने समाज और मानवता के कल्याण के लिए अनुशासन, समर्पण और निरन्तर प्रगति के मार्ग को चुना है। यह बड़ी ही प्रसन्नता का विषय है कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स पिछले 75 वर्षों में हमारे देश के युवाओं को सही दिशा देने, उन्हें अनुशासित बनाने और उनको राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित करता रहा है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स की सबसे बड़ी विशेषता उनका सेवा का भाव है। बाढ़, भूकम्प, महामारी जैसी आपदाओं में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स हमेशा सहायता के लिए सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। इस संगठन ने राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा दिया है। विभिन्न राज्यों, भाषाओं और संस्कृतियों से आने वाले युवा जब एक साथ प्रशिक्षण लेते हैं, साथ कार्य करते हैं तो उनमें आपसी सम्मान, भाईचारा और टीम वर्क की भावना मजबूत होती है। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स ने समय के साथ जीवन कौशल, नेतृत्व, पर्यावरण, जागरूकता और व्यक्तित्व विकास जैसे कार्यक्रम शुरू करके संगठन को आधुनिक बनाया है। यह संगठन ऐसी पौध तैयार कर रहा है जो सशक्त, संवेदनशील और देश के भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प रखते हैं और इसके लिए कार्य भी करते हैं।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि स्काउट्स एण्ड गाइड्स का आदर्श वाक्य है-‘तैयार रहो’। इसका अर्थ है कि आपको भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना है। आपको अपने अंदर वह क्षमता विकसित करनी है, जिससे समय आने पर चुनौतियों का बिना घबराए दृढ़ता, आत्मविश्वास के साथ सामना किया जा सके। विभिन्न प्रकार के कौशल विकसित करके आप ऐसी क्षमता विकसित कर सकते हैं।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण असंतुलन की समस्या से जूझ रहा है। पर्यावरण अनुकूल आदर्श को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं। यह प्रशंसा की बात है कि यह जम्बूरी एक ग्रीन जम्बूरी है। यहां पर कम्पोस्टिंग वेस्ट सेग्रीगेशन और प्लास्टिक मुक्त परिसर जैसे कदम उठाए गए हैं। यदि सभी युवा प्रकृति का साथी बनकर स्काउट्स एण्ड गाइड्स के सिद्धान्तों को अपनाते हैं तथा जीवन में आगे बढ़ते हैं, तो हमारी धरती हरी-भरी और खुशहाल होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुईं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने कहा कि स्काउटिंग एण्ड गाइडिंग केवल कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं, बल्कि जीवन के उस पवित्र पथ का नाम है, जो आपको शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक रूप से जाग्रत बनाता है। 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कार्यक्रम ने भारत की संस्कृति, सेवा और एकता का संदेश दिया है। 61वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में आयोजित इस जम्बूरी ने ‘स्वावलम्बी, स्वदेशी भारत, स्वच्छ और विकसित भारत’ की भावना को साकार किया है।
राज्यपाल जी ने कहा कि आप सभी युवा इस देश के वर्तमान भी हो और भविष्य भी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी यही कहते हैं ‘युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है’। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2047 का विकसित भारत युवा शक्ति के ही हाथों से आकार लेगा। आपकी ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच इस राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी है। आप ही वह शक्ति हैं, जो इस देश को विश्वगुरु बनाने के मार्ग पर आगे बढ़ाएंगे।
राज्यपाल जी ने कहा कि स्काउटिंग आपको केवल कौशल नहीं देती, बल्कि मूल्यों का कवच भी प्रदान करती है। करुणा, निष्ठा, साहस और मानवता हमारे राष्ट्र को मजबूत बनाते हैं। यही मूल्य विश्व शांति का आधार बनते हैं और यही मूल्य आज की इस जम्बूरी ने पुनः स्थापित किए हैं। आपका यह जोश, ऊर्जा और अनुशासन यहीं समाप्त न हो, बल्कि आने वाले हर कदम, हर लक्ष्य और हर चुनौती में आपका मार्गदर्शन करता रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी भारत की युवा ऊर्जा का प्रतीक बनी है। उत्तर प्रदेश में 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित होना सौभाग्य की बात है। विगत 05 दिनों से प्रदेश की राजधानी लखनऊ भारत की युवा ऊर्जा के अनुशासन, धैर्य व चुनौती को समझने की सामर्थ्य यहां पर देख रही है। जम्बूरी कार्यक्रम की थीम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप ‘विकसित युवा विकसित भारत’ थी। यहां पर होने वाले एडवेंचर तथा विभिन्न प्रकार की सकारात्मक गतिविधियों ने यहां एक नयी ऊर्जा का संचार किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयोजकों ने पूरी टीम भावना के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया है। उत्तर प्रदेश में 61 वर्षों पश्चात राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजित की गयी है। इस जम्बूरी कार्यक्रम ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 की यादों का पुनः स्मरण कराया है। प्रयागराज महाकुम्भ में देश-दुनिया के 66 करोड़ श्रद्धालु आए थे और विश्व शांति, एकता व विश्व बन्धुत्व का भाव लेकर गए।
कार्यक्रम को भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार जैन तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मिजोरम के मुख्यमंत्री श्री लालदुहोमा, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री द्वय श्री केशव प्रसाद मौर्य व श्री ब्रजेश पाठक, भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के मुख्यायुक्त श्री के0के0 खण्डेलवाल, प्रदेश मुख्यायुक्त डॉ0 प्रभात कुमार सहित स्काउट्स एण्ड गाइड्स उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know