उतरौला बलरामपुर- ग्राम पंचायत तिलखी उपकेन्द्र पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी डाक्टर सी पी सिंह के द्वारा नवजात शिशु की देखभाल सप्ताह के 15 नवम्बर से लेकर 21 नवम्बर 2025 तक के अन्तर्गत CIVHSND सत्र आँगन बॉडी केन्द्र अलीगंजवा कानिरीक्षण किया गया। जिसमे नवजात शिशुओं के देख भाल एवं संभावित खतरों से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। तथा इस दौरान निमोनिया को नियन्त्रण अभियान 11 नवम्बर 2025 से लेकर 28 फरवरी 2026 में निमोनिया के लक्षण तथा बचाव की भी चर्चा की गई। CIVHSND का निरीक्षण दौरानपाया गया कि बच्चों को 46 टीके BCG,पेंटा, रोटा, PCV, MR ,JE से प्रति रक्षित किया गया है। 6 गर्भवती महिलाओं का। 4 ANC महिलाओं को चेक किया गया, एवं एक नई गर्भवतीमहिला को TD से प्रतिरक्षित किया गया, साथ ही साथ10 वर्ष,3 वर्ष16 वर्ष 4 वर्ष के किशोर और किशरियो को भी प्रतिरक्षित किया गया। परिवार नियोजन के अन्तर्गत योग्यदम्पतियों को परिवार नियोजन के बारे में भी बताया गया। तथा गर्भनिरोधक भी वितरित किया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतरौला के प्रभारी द्वारा ANM,आशा बहु ओं को निर्देश दिया गया कि समस्त गर्भवती महि लाओ को संस्थागत तरीके से प्रसव को प्रेरित करने के लिए सुनिश्चित करें। इस मौके पर सुनीता A N M,आशुतोष कुमार उपाध्याय NMS,आशा आरती देवी, आo बाo कार्यकत्री,सहायिका सहित तमाम ग्रामवासी एवं लाभार्थी मौजद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know