यातायात माह नवम्बर के अन्तर्गत बौन्डी पुलिस ने छात्र-छात्राओ के साथ निकाली सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली
बुधवार को यातायात माह नवम्बर के अन्तर्गत बौन्डी थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मौर्य के नेतृत्व में क्षेत्र के जैतापुर बाजार में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में पंडित सत्यदेव मणि त्रिपाठी इंटर कॉलेज जैतापुर बाजार बहराइच के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजगता बढ़ाना और दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता को सुदृढ़ करना था।
रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से की गई, जो मुख्य बाजार, प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय में संपन्न हुई। हाथों में बैनर एवं पैम्पलेट लिए छात्र-छात्राएँ “हेलमेट लगाएँ”, “सीट बेल्ट का प्रयोग करें”, “नशे में वाहन न चलाएँ”, “गति सीमा का पालन करें” जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों से सुरक्षित यातायात अपनाने की अपील कर रहे थे।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ मौर्य द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के आवश्यक नियमों व व्यवहारिक सतर्कताओं के बारे में विस्तरित जानकारी दी गयी। साथ ही बताया कि सड़क सुरक्षा केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। रैली में सम्मिलित बच्चों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी सतर्क एवं जागरूक बनाने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष बौन्डी मय पुलिस बल तथा विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण द्वारा सक्रियता से प्रतिभाग किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know