महोली बाईपास पर तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से दो युवक की मौके पर मौत हो गईं ग्राम पिपरी दिल्ली पति पोस्ट नैकाखेड़ा थाना पिसावां के निवासी दो मित्र दिलीप वर्मा पुत्र धनीराम वर्मा व सतीश मिश्रा पुत्र रामखेलावन बाईक से बर्थडे पाल्टी से घर वापस आते वक्त करीब 9 रात को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में से मौके पर मौत पुलिस ने सव को कब्जे में पोस्टमार्टम भेजा सीतापुर अग्रिम कार्यवाही में छानवीन जारी घर वालों को सूचना मिलते कोहराम मच गया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know