उतरौला बलरामपुर -नगर में स्थित एच आर ए इण्टर कालेज के प्रांगण में शनिवार को कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन अध्यापक शेष राम साहू के निर्दे शन में रखा गया है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3, 4 और 5 के बच्चों ने भाग लिया। इस कार्य क्रम का संचालन इकरा फ़ातिमा और रिया गुप्ता के द्वारा किया गया।
बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साह देख ने को मिला। इस प्रति योगिता में लड़कियों के साथ-साथ लड़कों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बच्चों ने पाव भाजी,वाड़ा पाव, ढोक ला, छोले भटूरे तथा स्ट्रीट फूड में मैकरोनी, मैगी, पानी पुरी, मंचू रियन, रोल आदि वगैरा के साथ साथ मीठे में गाजर का हलवा, सूजी का हलवा, तिल के लड्डू, कस्टर्ड आदि व्यंजनों की व्यवस्था की गई। शेष राम साहू ने बच्चों को प्रेरित किया और इकरा फ़ातिमा ने बच्चों को बताया कि कुकिंग एक ऐसी कला है,जो जीवन के हर पहलू में काम आती है।
एच आर ए इंटर कॉलेज के प्रबंधक अंसार अह मद खान ने भी बच्चों को प्रतियोगिता के प्रति उत्साहित और प्रोत्सा हित किया। अन्त में शेष राम साहू ने सभी छात्राओं को धन्यवाद देते हुए प्रतियोगिता का समापन किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know