चुनार मिर्जापुर। राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्री गणेश प्रकृति योग हेल्थ केयर सेंटर टेकउर में कुल पचास लोगों का निःशुल्क कास्य थाली फुट मसाज किया गया। इस अवसर पर कांस्य थाली फुट मसाज के विषय में जानकारी देते हुए डॉ चक्रधारी यादव ने बताया कि इस मसाज क्रिया से पैरों और एड़ियों के दर्द से राहत,शरीर की गर्मी और थकान कम होना,तनाव व चिंता से राहत मिलती है। साथ ही आंतरिक अंगों को डिटॉक्स करने,पाचन में सुधार करने और अनिद्रा की शिकायत को दूर करने में सहायक है।
पंचकर्म आमतौर पर साल में एक बार कराना चाहिए, लेकिन कुछ मामलों में, जैसे कि पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए, यह अधिक बार भी कराया जा सकता है। 
पंचकर्म के लाभ:
शारीरिक लाभ:
विषाक्त पदार्थों को निकालना
पाचन में सुधार
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना
वजन कम करना
जोड़ों के दर्द से राहत
त्वचा की समस्याओं से राहत
मानसिक लाभ:
तनाव कम करना
चिंता और अवसाद से राहत
मानसिक स्पष्टता में सुधार
नींद में सुधार 
श्री गणेश प्राकृतियोग हेल्थ केयर

             Dr. Chakradhari Yadav
               (BNYS CCYP BHU)

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने