डिवाइन पब्लिक स्कूल में नेहरू जयंती पर भव्य बाल मेले का आयोजन
बलरामपुर। डिवाइन पब्लिक स्कूल में 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों द्वारा भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती श्री दद्दन मिश्र रहे, जिन्होंने मां सरस्वती और पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया तथा उनके द्वारा तैयार व्यंजनों की प्रशंसा की। मेले को आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन ने लकी ड्रॉ का आयोजन किया, जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश्वर तिवारी द्वारा निकाले गए ड्रॉ में कक्षा 1 के विद्यार्थी आदित्य वर्मा विजेता बने। उन्हें पुरस्कारस्वरूप एक साइकिल प्रदान की गई।

अभिभावकों के मनोरंजन हेतु लोकगीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री आशीष उपाध्याय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज आई
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने