बलरामपुर - सदर विधानसभा के ग्राम पंचायत जबदही के बूथ संख्या 10 पर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायक पलटू राम सक्रिय सहभागिता का मतदाताओं को एस आई आर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदाता के घर-घर जाकर वितरित किए गए गणना प्रपत्र एकत्रित करें। फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं का समाधान कराकर निर्धारित समय से पहले शत प्रतिशत मतदाताओं का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करायें।
सदर विधायक ने कार्यक्रम में लोगों से कहा कि वह अपना फॉर्म भरवा कर बीएलओ के पास जमा कर दें। फॉर्म भरने में यदि कोई समस्या आ रही है तो ग्राम प्रधान, शिक्षक व बीएलओ से मिलकर सही ढंग से फॉर्म भरवा ले। ग्राम प्रधान गुलजारीलाल शुक्ल ने कहा कि सबसे अधिक परेशानी घर की नई नवेली बहूओं के फॉर्म भरने में आ रही है। फार्म में माता-पिता का एपिक नंबर अंकित करना होता है जिसका पता लगाने में कठिनाई आ रही है। सदर विधायक ने मौके पर मौजूद बीएलओ अनूपा यादव से कहा कि वह संबंधित बीएलओ से बात करके माता-पिता का एपिक नंबर अंकित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मतदाताओं को फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही हैं वह प्राथमिक विद्यालय में जाकर शिक्षक से फॉर्म भरवा लें। कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत बूथ स्तर पर संगठनात्मक तैयारियों को मजबूत करना है। इसका लक्ष्य प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाना है। इस अभियान के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने सूची में व्याप्त त्रुटियों का संशोधन करने और एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण से संबंधित कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर करना है। सदर तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और पूर्ण होना लोकतंत्र की बुनियादी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब दही ग्राम पंचायत में 1165 मतदाताओं के फार्म वितरित किए गए हैं जिनमें से अब तक 761 फॉर्म एकत्रित नहीं हो सके हैं उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र फॉर्म एकत्रित करके पोर्टल पर ऑनलाइन कराया जाए। कार्यशाला में बूथअध्यक्ष हिमांशु शुक्ल,अशोक कुमार पाठक, राजीव कुमार तिवारी, संतोष कुमार, वरुण मिश्रा, आकाश पांडे मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know