विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन सी.एम.एस. में 20 नवम्बर से
47 देशों के मुख्य न्यायाधीश एवं वैश्विक नेता लखनऊ में एक मंच पर जुटेंगे
लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 26वाँ अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ आगामी 20 से 23 नवम्बर 2025 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 47 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की आवाज बुलन्द करने हेतु एक मंच पर एकत्रित हो रहे हैं। ‘भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51’ पर आधारित यह ऐतिहासिक सम्मेलन विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के ढाई अरब से अधिक बच्चों के सुन्दर एवं सुरक्षित भविष्य को समर्पित है। इस वर्ष यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘ए न्यू लुक एट द यूनाइटेड नेशन्स एण्ड इट्स चार्टर: ग्लोबल गवर्ननेन्स फाॅर ए सस्टेनबल फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वल्र्ड’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने दी है।
श्री खन्ना ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का प्रथम सत्र 19 नवम्बर को नई दिल्ली स्थित इण्डिया इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिड़ला मुख्य अतिथि होंगे जबकि राज्यसभा सांसद डा. सुधांशु त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे। इससे पहले, देश-विदेश से पधारे प्रख्यात हस्तियाँ व न्यायविद् राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
19 नवम्बर को ये सभी गणमान्य अतिथियों राष्ट्रपति भवन में आयोजित जलपान के उपरान्त नई दिल्ली स्थित लोटस टेम्पल में आयोजित स्वागत समारोह एवं रात्रिभोज में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर माननीया सुश्री शोभा करन्दलाजे, श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री, भारत सरकार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी। अगले दिन 20 नवम्बर को ये सभी गणमान्य अतिथि आगरा में ताजमहल का दीदार करते हुए सायं 7.00 बजे लखनऊ पधारेंगे, जहाँ सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित स्वागत समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक बतौर मुख्य अतिथि आमन्त्रित हैं।
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इस ऐतिहासिक सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ 21 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आमन्त्रित किया गया है। उद्घाटन समारोह के उपरान्त न्यायविद्ों की चर्चा-परिचर्चा का दौर प्रारम्भ होगा तथापि सायंकालीन सत्र में देश-विदेश से पधारे प्रख्यात हस्तियों के सम्मान में रंगारंग ‘साँस्कृतिक संध्या’ का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भारत के माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस भव्य समारोह में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री माननीय श्री डिकन मिशेल, क्रोएशिया के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री स्टीपन मेसिक, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री एंथोनी थाॅमस अकीनास कारमोना, लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डा. पकालिथा बी. मोसिलिली एवं घाना की संसद के सभापति माननीय श्री अल्बन किंग्सफोर्ड सुमाना बैगबिन समेत कई प्रख्यात हस्तियाँ एवं मुख्य न्यायाधीश व न्यायाधीश अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ायेंगे। इसके अलावा,
22 नवम्बर को आयोजित परिचर्चा में सी.एम.एस. के पूर्व छात्र एवं अंतरिक्ष यात्री श्री शुभांशु शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
एक अनौपचारिक वार्ता में सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन के संदर्भ में कहा कि जब सम्पूर्ण विश्व समुदाय एक नैतिक नेतृत्व, एकता एवं शान्ति स्थापना की तलाश में है, ऐसे में सी.एम.एस. द्वारा आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का यह 26वाँ सम्मेलन भारतीय संविधान के उस कथन को प्रमाणित करता है कि स्थायी शान्ति केवल न्याय और शिक्षा की नींव पर ही स्थापित की जा सकती है।
श्री खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में लखनऊ की सरजमीं पर लगातार 26वीं बार मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इन अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अब तक 142 देशों के 1520 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश तथा राष्ट्राध्यक्ष प्रतिभाग कर चुके हैं जिन्होंने विश्व एकता, विश्व शान्ति व विश्व के ढाई अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य की मुहिम को भारी समर्थन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know