आज दिनांक 31 अक्टूबर,  2025 को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, के दिशानिर्देशन में खेल अनुभाग, एन.सी.सी, सतर्कता अनुभाग, एन एस एस व विश्वविद्यालय के साथ मिलकर राष्ट्रीय एकता दिवस और सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बीबीएयू ने एकता, अखंडता और देशभक्ति का संदेश देने के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ने अपने उद्बोधन में बताया की हमें राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि लौह पुरुष सरदार पटेल ने हमें "अखंड भारत" दिया। 

कार्यक्रम का आयोजन सतर्कता अनुभाग के अंतर्गत चीफ विजिलेंस ऑफिसर प्रो. आर. ए. खान के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष सूचना प्रोद्योगिकी वोभाग की कैप्टन डॉ राजश्री एवं ले डॉ मनोज कुमार डडवाल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, प्रॉक्टर प्रो. राम चंद्र, छात्र अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार, प्रो. विक्टर बाबू,  डा. पवन कुमार चौरसिया,डॉ. आर एस वर्मा, स्वच्छता प्रभारी और बड़ी संख्या में एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स के साथ अन्य संकाय सदस्य उपस्थिति थे|

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने