बारिश बनी मुसीबत: ग्राम सभा शिकारगढ़ के टोला बसहवां में जलभराव से जनजीवन ठप
महराजगंज,बृजमनगंज
थोड़ी सी बारिश ने ग्राम सभा शिकारगढ़ के टोला बसहवां में लोगों की परेशानी फिर से बढ़ा दी है। लगातार जलभराव की समस्या से गांव की गलियां और रास्ते पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हर बार बारिश होते ही यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव के कई हिस्सों में गंदा पानी घरों तक पहुंच गया है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से कई बार की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला। इससे ग्राम प्रधान की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था कराने और भविष्य में इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि बरसात उनके लिए अभिशाप न बन जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know