बलरामपुर//जनपद मुख्यालय पर हर साल आयोजित होने वाली प्रदेश की ऐतिहासिक हाकी प्रतियोगिता महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट एम एल के पी जी कॉलेज के हॉकी मैदान पर 19 से 23 दिसंबर के मध्य खेला जायेगा।
 पांच दिनों तक चलने वालेहॉकी के इस महाकुंभ में  देश की 14 नामचीन टीमें प्रतिभाग करेंगी।
       शुक्रवार को एम एल के पी जी कॉलेज के पुस्तकालय सभागार में हॉकी आयोजन समिति की आवश्यक बैठक हुई।  बैठक को संबोधित करते हुए । बैठक की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार वार्ष्णेय ने सभी का आह्वान किया कि यह टूर्नामेंट स्वतंत्रता पूर्व से वर्ष 1938 से आयोजित किया जा रहा है जो एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट को और भव्यता प्रदान करने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास जरूरी है। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के निवर्तमान सचिव रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल महाविद्यालय का नहीं बल्कि बलरामपुर की जनता के प्रयास का साकार रूप है। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी नगरवासियों को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने पिछले वर्ष के आयोजन की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट आयोजन सचिव डॉ राजीव रंजन ने सभी का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली 14 टीमों में से लगभग 11 टीमों के हिस्सा लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है और बाकी के टीम का सहमति पत्र जल्द ही प्राप्त हो जायेगा। उन्होंने सभी से टूर्नामेंट की सफलता के लिए महत्वपूर्ण सुझाव व सहयोग देने की अपील की । आयोजन सचिव डॉ आलोक शुक्ल व क्रीड़ाध्यक्ष डॉ बी एल गुप्त ने भी अपने सुझाव दिए।
       इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो0 आर के सिंह, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाबान अली,पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि इकबाल फ्लावर, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल, सचिव अजय श्रीवास्तव, डॉ एम पी तिवारी,प्रो0 मोहिउद्दीन अंसारी,प्रो0 एस पी मिश्र,सोमेन्द्र विक्रम सिंह, खेलप्रेमी मोहम्मद हसन कुरैशी, मोहम्मद जकी,डॉ राकेश चन्द्र, रवि मिश्र,डॉ मोहम्मद अकमल, मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान, डॉ शालिनी सिंह,राशि सिंह आदि मौजूद रहे।


उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज 
भारत 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने