गोंडा में मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन, 18 नवम्बर तक दे सकेंगे सुझाव

गोंडा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जनपद गोंडा में विभिन्न विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदेय स्थलों की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। यह प्रकाशन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के तहत किया गया है। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमशः 295-मेहनौन, 296-गोंडा, 297-कटराबाजार, 298-करनैलगंज, 299-तरबगंज, 300-मनकापुर (अ.जा.) और 301-गौरा के लिए मतदान स्थलों की सूची तैयार कर ली गई है और उसका प्रकाशन 10 नवम्बर 2025 को किया गया। उन्होंने बताया कि ये सूचियां सभी कार्य दिवसों में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उपजिलाधिकारी गोंडा, करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर तथा जिला निर्वाचन कार्यालय, गोंडा में निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों के संबंध में अपनी आपत्ति या सुझाव संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या जिला निर्वाचन कार्यालय में दे सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर 2025 को वर्तमान सांसद, विधायक एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के उपरांत मतदेय स्थलों की सूचियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

एम पी मौर्य
हिन्दी संवाद न्यूज
गोंडा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने