उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मीटिंग हाल नगर में व्यापारियों और अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक की गई है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अतिक्रमण को दस दिसम्बर के बाद ही कार्यवाही करके अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसकी जानकारी आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला की अध्यक्षा श्रीमती सविता गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि उतरौला नगर में बढ़ते अतिक्रमण से लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है वहीं पर वाहनों को भी जाम से जूझना पड़ता है। नगर के अतिक्रमण को हटा ने के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौ ला में उपस्थित उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह, व्यापार मंडल के पदा धिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के अलावा नगर के सभासदों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उपजिलाधिकारी उतरौ ला व क्षेत्राधिकारी उतरौला प्रशासनिक कार्य में व्यस्त होने की वजह नहीं पहुंच सके। बैठक में सभासद व व्यापार मंडल के पदा धिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों व कुछ जनप्रतिनिधियों के न आने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान दस दिसम्बर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अध्यक्षा ने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा प्रयत्न शील है और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके नगर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस बैठक में नगर पालिका परिषद उतरौला के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know