उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देसीबाज़ार ब्रांड ने आज अपना दूसरा हाइपर मार्केट का भव्य शुभारम्भ रामलीला रोड खदरा लखनऊ में किया | इसका भव्य शुभारम्भ भारत समाचार के सीईओ श्री वीरेंदर सिंह ने किया | इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम शौपिंग करने के लिए मौजूद रहा | आपको बता दे की देसीबाज़ार ब्रांड का पहला हाइपर मार्केट अलामबाग में पहले से कार्य कर रहा है और लोगो की जरूरतों को आकर्षक कीमतों पर प्रदान कर रहा है |

 

देसीबाज़ार ब्रांड हाइपर मार्केट की शुरुआत पर भारी संख्या में गणमान्य लोग, पत्रकार, समाजसेवी मौजूद रहें | भारत समाचार के सीईओ श्री वीरेंदर सिंह ने कहा की देसीबाज़ार आम जनता की न केवल समस्त जरूरते पूरी करेगा बल्कि इसके मूल्य में लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र रहेगे | 


आपको बता दे की देसी बाज़ार अपनी गुणवत्तापूर्ण सेवाओं और उत्पाद की वजह से जाना जाता है जहाँ आपको न केवल कई वैरायटी उत्पाद की मिलती है बल्कि आधुनिक और नवीनतम उत्पाद ग्राहकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते है | देसी बाज़ार जल्द ही शहर में अपनी पैठ मजबूत करने और लोगो की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए नए हाइपर मार्केट खोलने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करेगा | 


आप देसी बाजार तक गूगल मैप के जरिये निम्न लिंक के जरिये भी पहुँच सकतें है | खदरा लोकेशन में रामलीला रोड से अस-पास के सभी लोग काफी परिचित है और घनी आबादी के बीच देसीबाजार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आज से कार्य शुरू कर दिया है |


https://share.google/B0jlWtcYCIJ2aMKyI

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने