उतरौला बलरामपुर- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-5 के तहत थाना गैंड़ास बुजुर्ग की पुलिस ने महुआ बाजार में एक किराने की दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध ज्वलनशील पटाखा बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने विजय कुमार कशौधन के किराने की दुकान पर छापा मारकर अवै ध तरीके से रखा पटा खा क्रमशः सुतली बम, बुलेट बम, साउंड बम, लाइट बम, अनार बम, राकेट चर्खी, फुलझड़ी के अलावा भिन्न भिन्न प्रकार के सात बोरा अवैध पटाखा बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर अभियुक्त विजय कुमार कशौधन पुत्र जय प्रकाश की गिरफ्तारी कर स्थानीय थाना पर मुकदमाअप राध संख्या 98/25 धारा 288 बीएनएस व 9 बी विस्फोटक अधि नियम के तहत 1884 के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया। छापेमारी के दौरान थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक किस्लय कुमार मिश्रा,उप निरी क्षक शुभम कुमार यादव, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमारेन्द्र महिला कांस्टेबल गरिमा सिंह, राम संजीवनी मौजूद रहे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
       असगर अली की खबर
         उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने