बलरामपुर- माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर एम० वाई० उस्मानी इo का० उतरौला के संयोजन में कुछवार को प्रातः 10: बजे स्पोर्टस स्टेडियम व बलरामपुर में 27 वीं जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा रैली का शुभारम्भ हुआ।
जनपदीय रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनन्द मुख्य सचिव रहीं। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर जनपदीय क्रीड़ा रैली का शुभारम्भ किया। साथ ही खिलाडियों ने मार्चपास्ट कर मुख्यअतिथि को सलामी दी। विगत वर्ष की चैम्पियन ने जलती हुई मशाल लेकर स्टेडियम का एक चक्कर लगाया और खिलाड़ीयो को स्वस्थ प्रतियोगिता से हिस्सा लेने की शपथ ली।
मुख्यअतिथि के सामने सीनियर बालक वर्ग का 100 मी० हीट्स कराया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल कूद हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा है हमारे जनपद में लगातार खेलों का स्तर बढ़ा है। संयोजक प्रधानाचार्य मो हाशिम ने मुख्य अतिथि को बुके व  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिन मोo सुहेल,  पंकज पाण्डेय, अर्पण पाण्डेय, नसीम अहमद, उमेश चंद्र, यहिया खान, महमूद आलम जानेर अहमद खान, मोo सोहेल, मेराजुद्दीन, अफमाल मलिक, नवीन पाल, के साथ भा०शिक्षक संघ के अशोक पाण्डे, भगवती शुक्ल, प्रधानाचार्य, राकेश प्रताप सिंह, अर्चना पाण्डेय, हरिप्रकाश कर्मा, चन्दन पाण्डेय जिला कोषाध्यक्ष सहित सैकड़ों शिक्षक और, दर्जनो विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
आज दूसरे दिन की क्रीड़ा रैली में जैवलिन थ्रो में भारतीय विद्यालय इंटर कालेज के छात्र जयंत ने प्रथम, बसंत लाल इंटर कालेज के अमरजीत ने द्वितीय स्थान वह डीपीएस इंटर कॉलेज रेहरा बाजार की आशंक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने