जलालपुर, अम्बेडकर नगर। गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर नगर पालिका परिषद द्वारा गौ पूजन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद के गौशाला प्रभारी रमाकांत चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ लिपिक रामप्रकाश पांडे मौजूद रहे, कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, वरिष्ठ नेता केशव श्रीवास्तव,महेंद्र प्रताप चौहान,समाजसेवी अतेन्द्र त्रिपाठी, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता दिलीप यादव, एवं नीरज मिश्र ने गायों को रोली लगाकर एवं माला पहनाकर उनका विधिवत पूजन किया तथा उन्हें गुड़ और फल खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आचार्य रामदौर मिश्र ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन संपन्न कराया .संदीप अग्रहरि ने बताया कि कि गाय हमारी संस्कृति और कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं तथा इनकी सेवा करना प्रत्येक नागरिक का धर्म है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और सामाजिक सद्भाव को बल मिलता है। इस आयोजन ने गोवर्धन पूजा के पर्व की पवित्रता को और अधिक गौरवान्वित किया।
जलालपुर में गोवर्धन पूजा पर गौ पूजन का आयोजन, गौ संरक्षण का संदेश
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know