नौतनवा (महराजगंज):
आराजी महुवाअवा टोला सुभानगनी से डिहवा खैराटी तक जाने वाला नहर रोड लिंक चकरोड आज भी पक्की सड़क से वंचित है। बरसात के मौसम में कीचड़ और पानी भर जाने से पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है।बरसात में दुश्वार हुआ सफरनहर रोड लिंक चकरोड की हालत जर्जर है। यहां न पक्की सड़क बनी है, न ही आवागमन की बेहतर सुविधा है। बरसात में कीचड़ और पानी भरने से ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो जाता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रोजाना भारी तकलीफ झेलनी पड़ती है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।ग्रामीणों की नाराजगीन सड़क निर्माण हुआ, न ही कोई सुधार कार्यशिकायतों के बावजूद अधिकारी मौनन प्रधान, न विधायक और न सांसद ने ध्यान दियाPWD विभाग से कोई कार्रवाई नहींआंदोलन की चेतावनीग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरे क्षेत्र की जीवन रेखा है। इसके निर्माण और मरम्मत की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की है। यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know