गोरखपुर जनपद में संचालित 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों ने बड़े ही धूमधाम से विजयादशमी (दशहरा) पर्व मनाया।कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँविजयादशमी के अवसर पर जिले के प्रोग्राम मैनेजर श्री वेद प्रकाश सिंह ने सभी EMT और पायलट को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दीं।उन्होंने कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह पर्व सत्य की असत्य पर, धर्म की अधर्म पर और प्रकाश की अंधकार पर विजय का प्रतीक है।श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी आकस्मिक सेवा (इमरजेंसी सर्विस) के अंतर्गत सदैव अलर्ट मोड में रहें।उपस्थितिइस अवसर पर एंबुलेंस जिला प्रभारी मोहम्मद शुएब, सोनू शर्मा सहित सभी एंबुलेंस कर्मचारी गढ़ मौजूद रहे और पर्व की खुशी एक साथ साझा की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने