उतरौला बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकाश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में गैडास बुजुर्ग थाना अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान केअन्तर्गत एंटी रोमियो टीम/ मिशन शक्ति टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक शुभम कुमार यादव, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, महिला आरक्षी सुप्रिया सिंह, महिला आरक्षी सुमन लता सरोज, महिला आरक्षी गरिमा सिंह के द्वारा जामिया इस्लामिया ख़ैरुल उलूम इण्टर कॉलेज हाशिम पारा में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य सुख देव की गरिमामयी उप स्थिति में सभी छात्राओं के द्वारा रंगोली,भाषण पोस्टर, बैनर तथा लघु नाटक प्रस्तुत कर समा ज में सशक्त नारी का सन्देश दिया गया। सभी छात्र/छात्राओ के द्वारा समाज में नारी की महत्ता को समझते हुए प्रत्येक नारी की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु संकल्पित होकर सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश की भावना को आत्मसात किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्राओं व उनकी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। बच्चियों के द्वारा कविता व कक्षा12वीं की छात्रा मनीषा केद्वारा भाषण के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ा ओ एवं नारी शक्ति का सन्देश दिया। दहेज प्रथा की घटना को लघु नाटक के माध्यम से छात्र छात्राओं कोजागृत किया गया।सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों को अपराध महिला हिंसा, लैंगिग उत्पीडन आदि के बारे में बताया गया तथा साइबर अपराधों जैसेOTP शेयरिंग,लकी ड्रा फ्रॉड कॉल,स्मॉर्टएडि टिंग वीडियो कॉल बैंकिं ग फ्रॉड,पेंशनधोखाधड़ी आदि से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।1090, यूपी आपात कालीन112, एम्बुलेंस सेवा 102/ 108, महिला हेल्प लाइन181व साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930/155260, मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 व मादक पदार्थों के सेवन वउनसे होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में व याता यात नियमों के बारे में, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के बारे में जागरूक किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know