उतरौला बलरामपुर - डुमरियागंज मार्ग पर स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद चौधरी स्मारक से होते हुए श्रृंगारजोत को जोड़ने वाली सड़क बभनी बुजुर्ग तिलखी बढ़या, देवरिया अर्जुन से विभिन्न गांवों को जोड़ती हुई तीन ग्रामीण सड़के गई है। कई दशक पहले से बने इन मार्गों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी हैं। काफी दिनों से क्षेत्र वासियों के द्वारा प्रधानमंत्री सड़क बनवा ने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। अब उपरोक्त तीनों मार्गों में से दो मार्ग बक्सरिया से होते हुए बभनी बुर्जुग, महुआ धनी को जोड़ने वाली मार्ग तिलखी बढ़या, देवरिया अर्जुन व महुआ धनी मार्ग का रिपेयरिंग प्रारम्भ हो चुका है, जिसमें पिपरा राम से तिलखी बढ़या मार्ग पर ग्रामीण,दुर्गा प्रसाद यादव, पट्टू यादव, लक्ष्मण कश्यप, राधेश्याम,भगवत प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस मार्ग पर आवश्यकतानुसार गिट्टी बोल्डर नहीं डाला जा रहा है, कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जे ई पीडब्ल्यूडी से करना चाहा किन्तु फोन न उठने से बात नहीं हो सकी, ग्रामीणों ने मेट को बताया कि पी डब्ल्यू डी के किसी अधिकारी को बुला लें यदि वह इस मानक विहीन कृत्यों को सही ठहरा रहे हैं, तो कोई बात नहीं अन्यथा इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दिया जाएगा किन्तु वादा करके किसी को नहीं बुलाया गया, बल्कि सुबह भोर से ही इस मार्ग बनाने में लगे हुए हैं। बन रहे मार्ग को जिस सड़क से जोड़ रहे हैं उसे वाई सेव में जोड़ना चाहिए था, किन्तु सीधा जोड़ दिया गया है। जिससे राहगीरों को गाड़ी टर्न करने में काफी दिक्कत का साम ना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कम गिट्टी बोल्डर और तारकूल कम डालने का आरोप कार्यदाई संस्था पर लगाया है। ग्राम बक्सरिया से बभनी बुर्जुग तक बन रही सड़क पिछले तीन महीनों से बन रहा है, दो लेबर के सहारे कार्य कार्य दाई संस्था के द्वारा कराया जा रहा है, नाराज ग्रामीणों ने बता या कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को अच्छी सड़क मिले जिससे आवागमन में कोई असुविधा न हो किन्तु तीन महीनों से अधिक वक्त लग चुका किन्तु अभी भी सड़क पूर्ण नहीं हुआ।स्कूल जाने वाले बच्चे, प्रतिदिन आवागमन करते राहगीर, किसी की तबियत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण मंशाराम, अर्जून भारती, देवेन्द्र कुमार, मिश्रा जी, छोटे लाल कश्यप,आदिलोगो ने शासन प्रशासन से उपरोक्त दोनों सड़क को मानक के अनुरूप बनाए जाने की मांग की है। तथा हाशिमपारा से श्रृंगार जोत मार्ग की भी मरम्मत कराने की मांग की गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know