निउतरौला बलरामपुर- समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्य मंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्य-तिथि के अवसर पर गुरुवार को नगर के विभिन्न स्थलों पर श्रद्धांजलि एवं सभाओं का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान सहित सर्वसमाज के लोगों ने नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नेताजी ने गरीबों,किसानों, मजलू मों और मजदूरों की आवाज को हमेशा बुलन्द किया। वे सदैव समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष रत रहे। आगामी विधान सभा चुनाव 2027 को देखते हुए सभी कार्य कर्ताओं ने अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी विचार धारा को आगे बढ़ाने के लिए ही काम करने का आवाह्न किया।उपस्थित वक्ताओं ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव जैसे महान नेता का जीवन जनसेवा और सामाजिक न्याय को समर्पित कर रहा है। उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर तबकों के उत्थान के लिए कार्य किया है।इस मौके पर कृष्ण कुमार यादव विधान सभा अध्यक्ष एजाज मलिक, अंसार खां, राम दयाल यादव, बहलोल नियाजी,सुरेश यादव,जगन्नाथ, पूर्व प्रधान छब्बू शाह, नगर अध्यक्ष शकील इदरीशी सहित सैकड़ों सपा के पदाधिकारी व कार्य कर्ता मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know