उतरौला बलरामपुर- उत्‍तर प्रदेश में चल रहे 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ई एम आरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज ई एम आर आई जी एच एस की ओर से गुरुवार को आशियाना (लखनऊ) में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन कियागया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों में कार्यरत ई एम टी पाय लट,कॉल सेन्टर कर्म चारी ई आर ओ को उन के द्वारा दी जा रही उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिए स्‍मृति चिन्‍ह व चेकदेकर उन्हें सम्मानित किया गया, इसी क्रम में सेन्ट्र ल जोन के अन्तर्गत आने वाले जनपद बल रामपुर के अभिषेक मिश्रा(प्रोग्राम मैनेजर) को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सात हजार रुप ए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मा नित किया गया, साथ ही साथ राघवेन्द्र द्विवेदी  (ईएमई) को भी पाँच हजार रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें भी सम्मानित कियागया जो बलरामपुर जिले के लिए बहुत ही सम्मान का विषय है।


       हिन्दी संवाद न्यूज से
    L  असगर अली की खबर
       उतरौला बलरामपुर। 

            

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने