बलरामपुर- मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण, तथा आयुष्मान भारत योजना आदि कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वास्थ्य योजनाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
डॉ. रस्तोगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, दवा वितरण व्यवस्था, ओपीडी एवं आपातकालीन सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां तैनात चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


      हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने