इंस्पायर मानक योजना अन्तर्गत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतियोगिता में 300 छात्राओं ने किया प्रोटोटाइप मॉडल व प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया

अपर मुख्य सचिव श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रोटोटाइप मॉडल व प्रोजेक्ट को सराहा

प्रस्तुत मॉडल व प्रोजेक्ट नवाचारी सोच और वर्तमान सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप

शिक्षक बच्चों को वैज्ञानिक नवाचार के लिए प्रोत्साहित करें
-अपर मुख्य सचिव श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा
लखनऊ: 15 अक्टूबर, 2025
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान-भारत और माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इंस्पायर मानक योजना अन्तर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के तीसरे व अन्तिम दिन बुधवार को वर्ष 2024-25 में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित 146 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 14 अक्टूबर को 154 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था, इस प्रकार प्रतियोगिता में वर्ष 2024-25 के कुल 300 छात्र-छात्राओं द्वारा लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, लखनऊ में प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रोटोटाइप मॉडल व प्रोजेक्ट का अवलोकन करते हुए छात्रों से मॉडल के विषय में संवाद किया गया। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रोटोटाइप मॉडल व प्रोजेक्ट की सराहना करते हुये कहा कि जिस प्रकार से हमारे बच्चों ने नवाचारी सोच और वर्तमान सामाजिक आवश्यकताओं के अनुरूप मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया है, वह निश्चय ही प्रशंसनीय तथा अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि शिक्षक के रूप में अपने गुरूतर दायित्वों का निर्वहन करते हुये बच्चों को वैज्ञानिक नवाचार के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण उद्यमिता, उत्पाद, विकास की क्षमता वाली मॉडल व प्रोजेक्ट पर बल दे तथा उसके व्यवसायीकरण तथा पेटेंट दाखिल करने की संभावना वाली मॉडल व प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0 महेन्द्र देव ने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मॉडल व प्रोजेक्ट की सराहना की और विद्यार्थियों से संवाद करते हुये कहा कि जो नवाचारी मॉडल व प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये है, वास्तव में वह प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में गौरान्वित करने वाले हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि दैनिक जीवन में प्रयोग में आने वाले उपकरणों तथा वैज्ञानिक व नवाचारी सोच के अनुरूप मॉडल विकसित कर प्रदेश एवं देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दें।
मूल्यांकन में उत्कृष्ट कुल 31 मॉडल व प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर पर वार्षिक प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए किया गया। राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु चयनित छात्रों को मुख्य अतिथि श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा, अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अंगवस्त्र मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय प्रदर्शनी हेतु उक्त 31 चयनित छात्र-छात्राएं क्रमशः कु0 साक्षी (इटावा), अमन अहमद (महाराजगंज), बबली (जालौन), दिव्यांश (औरैया), हिमांशु (इटावा), कृष्णा (जालौन), शिवम(उन्नाव), कु0 राधा देवी(सीतापुर), वेदांश सिंह(गौतमबुद्धनगर), ओजस पाण्डेय(गाजियाबाद), कु0 मान्या श्रीवास्तव(लखनऊ), कृष्णा कनौजिया(बाराबंकी), कु0 आलिया फातिमा(कानपुर नगर), राहुल कुमार(बुलन्दशहर), शौर्य प्रताप विसेन(बलिया), आयुष कुमार(बाँदा), मोनू(मेरठ), शौर्य द्विवेदी(बस्ती), अचितन्य मिश्रा(मुजफ्फरनगर), आदित्य कुमार पाण्डेय(बलिया), विनय भूषण(प्रयागराज), सत्यम शाक्य(गाजीपुर), कु0 खुशी अग्रवाल(अलीगढ़), हेमन्त कुशवाहा(अलीगढ़), शाश्वत मौर्य(चन्दौली), शोभित राज(लखनऊ), दक्षिणा सिंह(फर्रूखाबाद), सुधांशु(बिजनौर), शिवांश मिश्रा(वाराणसी), शुभ अग्रवाल(रामपुर) तथा अक्षित वर्मा(शामली) हैं।
प्रतिभागी छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रोटोटाइप मॉडल व परियोजनाओं का मूल्यांकन ज्यूरी सदस्यों क्रमशः श्री कमलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक, इसरो-टेलीमेट्री ट्रैकिंग एण्ड कमाण्ड नेटवर्क, श्री मनीष एस. भोयर, प्रधान वैज्ञानिक राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ, डॉ0 प्रदीप कुमार, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, आई0ई0टी0, लखनऊ तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 विनोद कुमार, डॉ0 सन्दीप पुण्डीर एवं डॉ0 महेन्द्र कुमार अग्निहोत्री एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन संस्थान के विषेशज्ञों क्रमशः डॉ0 प्रशान्त श्रीवास्तव, ई0 सुनील भास्कर व ई0 अनन्त गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में गत वर्षों में इंस्पायर मानक राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से चयनित कु0 वन्दना, एटा, कु0 पूजा, बाराबंकी तथा श्री अनय द्विवेदी, गौतमबुद्धनगर को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति-चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत द्वारा आयोजित स्टार्ट-अप कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रेष्ठ 25 मॉडल में लखनऊ पब्लिक कालेजिएट, रूचि खंड-1, शारदा नगर, लखनऊ के छात्र श्री सहज कौरा का नवाचारी मॉडल चयनित होने पर अंग-वस्त्र एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इंस्पायर मानक योजना के क्रियान्वयन हेतु सह राज्य नोडल अधिकारी/संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री विवेक नौटियाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं आशीर्वचन के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये प्रदर्शनी के आयोजन में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए प्रबंधक, लखनऊ पब्लिक कालेजिएट एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में डॉ0 प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक श्री शिवलाल, श्रीमती रेखा दिवाकर एवं श्री रामाज्ञा कुमार, श्री राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ श्रीमती मनीशा द्विवेदी, निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय, उ0प्र0 लखनऊ, श्री जय शंकर श्रीवास्तव, सहायक शिक्षा निदेशक सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं श्री जावेद आलम खान, संयुक्त निदेषक, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट तथा श्री एल0एम0 यादव, प्रबधंक, कृष्णा पब्लिक स्कूल उपस्थित थी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने