बलरामपुर- अक्षय नवमी के पावन अवसर पर नगर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निर्देशन में परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, गौरव मिश्र तथा सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडेय सहित नगरपालिका टीम मौजूद रही। सभी अधिकारियों ने परिक्रमा मार्ग की सफाई व्यवस्था,जल छिड़काव, नालियों की सफाई तथा मार्गों की मरम्मत की स्थिति का जायजा लिया।
नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अक्षय नवमी पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो,इसके लिए सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक पर्वों के दौरान नगर की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान नगरपालिका टीम ने क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद करते हुए स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know