बलरामपुर- जिले की प्रतिभा एक बार फिर पूरे प्रदेश में चमकी है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अनन्तिम श्रेष्ठता सूची में बलरामपुर की अर्पिता सिंह ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप किया है।
विश्वविद्यालय की कुल सचिव ने सोमवार को यह सूची जारी की, जिसमें अलग-अलग विषयों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में महारानी लाल कुअँरि महाविद्यालय, बलरामपुर की मेधावी छात्रा अर्पिता सिंह का नाम बीबीए में प्रथम स्थान पर दर्ज किया गया।
अर्पिता सिंह को आगामी 3 नवम्बर 2025 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह कपिलवस्तु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
अर्पिता सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनके पिता कर्मेंद्र कुमार सिंह बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारी हैं और उनका परिवार सदर तहसील क्षेत्र के समगरा गांव में निवास करता है। बेटी की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
गांववालों का कहना है कि अर्पिता ने बलरामपुर का नाम रोशन किया है और उसकी सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know